उत्तराखण्ड

सैन्य धाम बनना उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात:सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

हरिद्वार। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सैन्य धाम बनना उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है। उत्तराखंड में सैन्य धाम बनना न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। यह बात उन्होंने हरकी पैड़ी पर पूजन के दौरान कही। देहरादून में बनने वाले सैन्यधाम के लिए प्रदेश की सभी नदियों का जल एकत्रित किया जा रहा है। शनिवार को हरिद्वार में भी पूर्व सैनिकों ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन किया और ब्रह्मकुंड से गंगा जल भरकर देहरादून के लिए रवाना किया। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि उत्तराखंड की 16 पवित्र नदियों के जल से सैन्य धाम का पूजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर देहरादून रवाना हुए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुनर्वास अधिकारी मेजर करन सिंह (सेनि.) ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप देहरादून में पांचवें धाम के रूप में अमर जवान ज्योति का निर्माण कार्य प्रगति पर है। तीन जुलाई को सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति का निर्माण प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

Related posts

बागेश्वर : विहिप ने नगर में निकाली बाइक रैली

newsadmin

प्रेग्नेंसी के इन शुरुआती महीनों में सबसे ज्यादा होता है खतरा, इन चीजों का रखना होता है खयाल

newsadmin

प्राइमर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान

newsadmin

Leave a Comment