उत्तराखण्ड क्राइम

सीबीआई अफसर बनकर दून के कारोबारी लूटने वाले तीन गिरफ्तार

देहरादून। स्पेशल 26 मूवी की तर्ज पर सीबीआई अफसर बनकर दून के ट्रेडिंग एकेडमी कारोबारी को लूटने वाले तीन आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। घटना का सूत्रधार पीड़ित की अकेडमी में ट्रेडिंग कोचिंग ले चुका युवक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से दो लाख रुपये नगदी बरामद हुई है। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूलरूप से नागल, देवबंद जिला सहारनपुर निवासी अमित कुमार सहस्रधारा रोड पर हेरिटेज स्कूल के पास रहते हैं। 29 अगस्त की सुबह फ्लैट में वह अपने दोस्त मुकुल त्यागी और उसकी महिला दोस्त वैष्णव के साथ थे। आरोप है कि सवेरे करीब सवा छह तीन लोग फ्लैट में आए। उन्होंने खुद को सीबीआई दिल्ली का अधिकारी बताया। इसके बाद पीड़ित व उसके दोनों साथियों का उनकी महिला दोस्त संग मनमर्जी से वीडियो बनाए। मारपीट कर कनपटी पर पिस्टल लगाया। इस तरह उनसे रकम मांगी। आरोप है कि फ्लैट में एक बैग में रखे सवा चार लाख रुपये, दो लैपटॉप, चार फोन ले लिए। इसके बाद अमित और उनके साथी को अमित की कार से परेड ग्राउंड के पास स्थित पीड़ित के ऑफिस में लेकर चले गए। आरोप है कि वहां तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी। वहां से कुछ दस्तावेज भी केस में फंसाने की धमकी देकर ले लिए। अमित ने सहारनपुर में पांच लाख रुपये दिलाने की बात की। आरोपी मोहब्बेवाला में कार से डाटा केबल लेने उतरे। इस दौरान कार से अमित भाग निकले। तब आरोपी मुकल त्यागी और अमित की कार को छोड़कर फरार हो गए। आरोपी भय बनाने के लिए वॉकी टॉकी भी लिए हुए थे। एसओ रायपुर कुंदन राम और एसएसआई नवीन जोशी ने टीम बनाते हुए अमित व मुकुल त्यागी के साथ-साथ उनके जानने वालों से पूछताछ कर सम्भावित संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने पीड़ितों के फ्लैट से लेकर उनके सर्वे चौक के पास स्थित कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इस दौरान पीड़ित की जिस कार में आरोपी सवार थे, उसके कुछ दूरी पर एक अन्य कार भी लगातार चल रही थी। कार नंबर जांचा तो वह आशीष कुमार निवासी बंजारन नकुड़, जिला सहारनपुर, यूपी के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने आशीष के घर दबिश दी तो वह फरार था और फोन भी बंद था। पुलिस ने नकुड़-गंगोह रोड पर जैनपुर गांव के पास दबिश देकर घटना में शामिल आशीष कुमार (34) पुत्र वेदप्रकाश निवासी मोहल्ला बंजारन नकुड़, जिला सहानपुर, सोनू (30) पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार (29) पुत्र रमेश चन्द निवासी मोहल्ला महादेव मंदिर नकुड जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया। तीनों ने बताया कि उनके साथ घटना कराने में अभिषेक निवासी नकुड़ जिला सहारपुर भी शामिल था। उसने ही वारदात की पटकथा लिखी। आरोपियों से दो लाख रुपये नकदी पुलिस ने बरामद की है। खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने 25 हजार रुपये और आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

Related posts

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को बद्रीनाथ, रुद्रनाथ व हेमकुण्ड साहिब यात्रा में निशुल्क मेडिकल सेवाओं हेतु रवाना किया ।

newsadmin

सीएम धामी ने पद्मविभूषण मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया  

newsadmin

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

newsadmin

Leave a Comment