Uncategorized

सिर्फ पांच साल तक खा लें अंगूर, फैट तो आसपास भी नहीं फटकेगा

पेट और कमर के आसपास जमी चर्बी लुक को भद्दा बनाने का काम करती है. आजकल ज्यादातर लोगों में इसकी समस्या देखी जा रही है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो सिर्फ 5 साल तक नियमित तौर पर अंगूर खाएं. इस फल में इतनी ज्यादा ताकत है कि यह लाइफटाइम फैट को आपके आसपास भी फटकने नहीं देगा.
पसंदीदा मौसमी फलों में अंगूर का नाम भी आता है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अंगूर न सिर्फ शरीर में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल, ब्लड प्रेशर नॉर्मल करता है, बल्कि मोटापा और चर्बी को भी दूर रखता है. आइए जानते हैं इसके फायदे…
5 साल खाएं अंगूर, दूर रहेगी चर्बी
अंगूर प्रोसेस्ड फूड्स से फैट और शुगर को बाहर निकालने में मदद करते हैं और फास्ट फूड्स के साइड इपेक्ट्स से लड़ता है. इस रसदार फल में कई फायदेमंद केमिकल्स भरे होते हैं, जो आंत के गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं, कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करते हैं और सूजन को कम करते हैं. इसे खाने से हार्ट अटैक और कैंसर का खतरा भी कम होता है. वेस्टर्न न्यू इंग्लैंड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कम से कम 5 साल तक अंगूर खाने से न्यूरॉन फ़ंक्शन को बढ़ाता है, अल्जाइमर से सेफ्टी मिलती है और फैट हमेशा के लिए खत्म हो सकता है.
अंगूर फैटी लिवर रोकने में मददगार
एक अन्य अध्ययन के अनुसार, अंगूर मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. खासतौर पर अल्जाइमर और गैर-अल्कोहल फैटी लीवर बीमारी को रोकने में मदद कर सकते हैं. रिसर्च के हेड डॉ. पेज़ुटो का कहना है कि अंगूर लाइफ को भी बढ़ाती है. इसे डाइट में शामिल करने से जीन प्रॉब्लम्स कंट्रोल होती हैं, ऑक्सीडेटिव डैमेज रुकता है, फैटी एसिड मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है. ज्यादा फैट वाली चीजें खाने पर भी अंगूर शरीर में फैट जमा नहीं होने देता है.
अंगूर में कौन-कौन से पोषक तत्व
विटामिन सी
विटामिन के
फाइबर
पोटैशियम
एंटीऑक्सीडेंट
अंगूर खाने के अन्य फायदे
1. वजन कम करने में मदद करता है
2. पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है
3. शरीर को जरूरी पोषक तत्व देता है
4. बीपी कंट्रोल करता है
5. डायबिटीज का रिस्क घटाता है
6. हार्ट हेल्दी बनाता है
7. कैंसर को रोकने में मदद करता है

Related posts

गलत नियुक्तियां कराने वालों पर भी हो कार्रवाई: हरीश रावत

newsadmin

उत्तराखण्ड को “जैविक राज्य“ के रूप में पहचान दिलाने हेतु प्रभावी पहल की जा रही है : सीएम धामी

newsadmin

देहरादून : युवती से दुष्कर्म के तीन दोषियों को बीस-बीस साल की सजा

newsadmin

Leave a Comment