उत्तराखण्ड

सितारगंज की सड़कें और गलियां बारिश से जलमग्न  

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सितारगंज में मंगलवार रात से बुधवार सुबह आठ बजे तक हुई 29 एमएम बारिश से सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई। खटीमा रोड पर अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया। यहां आवासीय भवनों में पानी भर गया। अस्पताल गेट पर नाले का पानी बहने से मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगरपालिका की ओर से जेसीबी लगाकर पानी निकासी के प्रयास किये जाते रहे। बरसात से पहले जलभराव के लिए प्रशासन की सुस्ती साफ देखी गई। पहली बारिश में शहर के वार्ड, गलियां जलमग्न रहीं। बिजटी चौक पर नाला ओवरफ्लो होने से जलभराव हो गया। ईओ नौशाद हसीन ने मौके पर पहुंचकर पानी निकासी कराई। सुप्रिया कॉलोनी, शक्ति कॉलोनी, खटीमा रोड में जलभराव हो गया। दोपहर में बारिश कम होने पर पानी निकासी हुई। इधर, कैलाश नदी में 11350 क्यूसेक और बैगुल नदी में 6750 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण प्रशासन अलर्ट है। शक्तिफार्म में तिलियापुर बसगर मार्ग पर जलभराव हो रखा था। यहां पानी निकासी के इंतजाम नहीं हैं।

Related posts

गंगोत्री विधायक से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

newsadmin

सीटें बढ़ाने की मांग को कॉलेज भवन की छत पर चढ़े एनएसयूआई छात्र

newsadmin

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का हुआ समापन।

newsadmin

Leave a Comment