मनोरंजन

साहित्य सदन द्वारा मातृ दिवस पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी आयोजित

neerajtimes.com दिल्ली –अखिल भारतीय साहित्य सदन द्वारा मातृदिवस  के अवसर पर ऑनलाइन  गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी अखिल भारतीय साहित्य सदन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक डॉ रामनिवास तिवारी ‘इंडिया’  की दिवंगत माता श्रीमती जगतारिणी देवी  और विश्व  की सभी दिवंगत  माताओं  को श्रद्धांजलि  समर्पित करने के लिए और वर्तमान में सभी मातृ शक्ति के सम्मान में आयोजित की गयी।

गोष्ठी की अध्यक्षता  प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती आशा दिनकर  ‘ आस’ ,प्रदेश  संरक्षक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामनिवास तिवारी  ‘इंडिया’  की मधुर सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम का कुशल, मोहक संचालन शकुंतला मित्तल द्वारा किया गया। इस गोष्ठी में कई गणमान्य कवियों ने माँ पर आधारित गीत, कविताओं, दोहों और चौपाई का मनमोहक काव्य पाठ किया। सभी रचनाकारों ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं से सबको भाव विभोर कर दिया।

काव्य पाठ में सम्मिलित कविगण –  डॉ राम निवास तिवारी ,आशा दिनकर  आस, अर्चना गोयल माही, रीता गौतम, हेमा सिंह, डाॅ.अंजू अग्रवाल, शकुंतला मित्तल, मीरा कुमार मीरू,कविता शर्मा,रजनीश गोयल,आर.सी.यादव रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहीं आशा दिनकर  आस ने अपना काव्य पाठ किया और अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी की कविताओं और प्रस्तुति की समीक्षा कर सबका मनोबल बढ़ाया।  तत्पश्चात शानदार कार्यक्रम का समापन डॉ राम निवास तिवारी इंडिया  के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।

Related posts

ओ मनवा – भूपेन्द्र राघव

admin

द केरल स्टोरी की धुआंधार कमाई जारी, 100 करोड़ रुपये के जादुई क्लब में हुई शामिल

newsadmin

कमल हासन को विलेन के रोल के लिए मिलेंगे 150 करोड़

newsadmin

Leave a Comment