उत्तराखण्ड

सड़क दुर्घटनाओं में बच्चे सहित तीन की मौत

रुड़की,09,03,2023

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो युवकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि बच्चे का शव को परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार किया। युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया। मंगलवार को होलिका दहन के दिन ही शबे बरात का पर्व मनाया गया। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग दरगाहों, कब्रिस्तानों तथा अन्य स्थानों पर जाकर दुआ करते हैं। मोहल्ला किला निवासी नफीस अहमद का 12 वर्षीय पुत्र आकिब भी अन्य लोगों के साथ कब्रिस्तान गया था। वापसी में जब वह हाईवे क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था तो रोडवेज बस स्टैंड के निकट तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना कार्रवाई शव को अपने कब्जे में लेकर उसका धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, बुधवार को होली के दिन कोतवाली क्षेत्र के गांव लहबोली में दो बाइक सवार एक कार से टकरा गए। कार देवबंद की ओर से मंगलौर की ओर आ रही थी। गांव में पहुंचते ही कार बाइक से टकरा गई। इसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि दूसरे को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया। उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं, ग्रामीणों ने मंगलौर-देवबंद मार्ग पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वह आरोपी कार चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल, एसएसआई संजीव थपलियाल पुलिस फोर्स व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण कोतवाली भी पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान अमित कुमार (29) पुत्र तेजपाल और विकास कुमार (24) पुत्र उभेय सिंह निवासी गांव लहबोली के रूप में हुई है। मृतक के परिजन अजय पुत्र सुखपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related posts

राज्य स्थापना दिवस पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने किया गंगा में दुग्धाभिषेक

newsadmin

उद्योगों को बढ़ावा देने को हर संभव प्रयास कर रही सरकार: सीएम

newsadmin

सीएम धामी ने किया बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण  

newsadmin

Leave a Comment