उत्तराखण्ड

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आठ शिक्षक व 10 साहित्यकार हुए सम्मानित  

चमोली(आरएनएस)।  शिक्षक दिवस पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत गीता स्वामी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के आठ शिक्षकों व 10 साहित्यकारों को पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने सम्मानित किया। इस दौरान जनपद के 108 विद्यालयों में लघु पुस्तकालय स्थापित करने के लिए पुस्तकों का वितरण भी किया गया।  गीता स्वामी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व गढवाल सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र का माल्यार्पण भी किया। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के संरक्षण और सवर्द्धन के लिए कार्य शुरु किया है। जिसके तहत हिंदी की पुस्तकों से दूर होती नई पीढ़ी को पुस्तकों से जोड़ने के उद्देश्य से विद्यालयों में लघु पुस्तकालय स्थापित किए जा रहे हैं। कहा कि दुनिया की सभी भाषाओं का जानना बुरा नहीं है। लेकिन अपनी राष्ट्रभाषा को भी संरक्षित करना आवश्यक है। वहीं उन्होंने इस दौरान शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। कहा कि शिक्षक की जिम्मेदारी बढ़ी है। ऐसे में शिक्षकों का मैं स्वयं बहुत सम्मान करता हूँ। कार्यक्रम के दौरान सहित्यकार ज्योति बिष्ट, मुरली दिवान, रोशनी पोखरियाल, कुलदीप गैरोला, बृजेश रावत, दर्शन सिंह नेगी गढ़देशी, अनुराधा, भगत सिंह राणा ‘हिमाद’, शशि देवली, दीपक सती को प्रमाण पत्र व पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि शिक्षक राकेश चंद्र थपलियाल, एकता नेगी, अनूप खंडूरी, बृजमोहन जोशी, मदन कपरवाण, गजपाल पुंडीर, रजनी नौटियाल व शिशुपाल सिंह बर्त्वाल को शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात जनपद के 108 विद्यालयों से आए शिक्षकों को लघु पुस्तकालय स्थापना के लिए पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान गीता स्वामी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत की गीत प्रस्तुति भी दी।  इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, शिक्षा अधिकारी बेसिक श्रीकांत पुरोहित, आयोजन समिति के संयोजक मुकेश कुमार, कर्मवीर सिंह, बल्लभ प्रसाद थपलियाल, मोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुंवर सिंह रावत ने किया।

Related posts

विभागीय अधिकारी सिर्फ लक्ष्य की पूर्ति तक ही सीमित न रहें: डॉ पंकज कुमार पांडे

newsadmin

मनोरंजन : गदर 2 की रिलीज में नहीं होगा कोई फेरबदल, निर्देशक ने लगाई मुहर

newsadmin

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों के प्राणों की रक्षा को महानगर कांग्रेस ने भगवान से की प्रार्थना

newsadmin

Leave a Comment