उत्तराखण्ड क्राइम

शादी का झांसा दे युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी केस दर्ज होने के बाद पिछले महीने से फरार चल रहा था।इंस्पेक्टर पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पीड़िता ने 18 जनवरी को केस दर्ज कराया। कहा कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात शुभम नाम के युवक से हुई। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विवाह का दबाव बनाया तो आरोपी ने संबंध तोड़े और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया। गुरुवार रात आरोपी शुभम (35) पुत्र बाबूराम निवासी लक्खीबाग दरभंगा बस्ती को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Related posts

असम रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने की राज्यपाल से मुलाकात  

newsadmin

हरिद्वार : डीएम गर्ब्याल की अध्यक्षता में हुई हरकीपैड़ी क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में बैठक  

newsadmin

सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री आवास परिसर में वृक्षारोपण

newsadmin

Leave a Comment