उत्तराखण्ड

शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन  

ऋषिकेश(आरएनएस)।  मनसा देवी फाटक के समीप मंगलवार को शराब की दुकान खुलने की आशंका के विरोध में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। सूचना पर इस पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए शराब की दुकान नहीं खुली।हरिद्वार हाईवे पर मनसा देवी फाटक के समीप शराब की दुकान खुलने की आशंका पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। वहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से शराब की दुकान खोले जाने की तैयारी की जा रही है, जबकि बीते सोमवार को क्षेत्रवासियों ने यहां शराब की दुकान की अनुमति को निरस्त करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था। बावजूद प्रशासन जबरन क्षेत्र में शराब की दुकान खोलना चाहती है, जिसे कदापि नहीं खुलने दिया जाएगा। इस बीच ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए श्यामपुर और आईडीपीएल पुलिस चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मंगलवार को ग्रामीणों के विरोध के चलते यहां शराब की दुकान नहीं खुली। प्रदर्शन करने वालों में निवर्तमान पार्षद विपिन पंत, दीपक गौनियाल, विरेंद्र रमोला, बिजेंद्र मोघा, विजय जुगराण, राजेश कोठियाल, अजीत वशिष्ठ, विपुल पोखरियाल, आरती देवी, सुमन, सुमित्रा थपलियाल, विजया देवी, गोदावरी देवी, सावित्री देवी, मनोरमा देवी, कल्याणी देवी, सुजाता देवी आदि शामिल थे।

Related posts

एक और आत्म निर्भरता

newsadmin

प्रत्येक विकास खण्ड में भी पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा : मुख्यमंत्री

newsadmin

हरियाणा : 9 साल की बच्ची से रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार

newsadmin

Leave a Comment