उत्तराखण्ड सेहत

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केदारपुरी में चलाया गया स्वच्छता अभियान  

रुद्रपरायग।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समूचे जग में वृक्षारोपण कर एवं शपथ लेकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया जा रहा है। वर्तमान समय में प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण केदारपुरी क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिला रुद्रप्रयाग पुलिस, नगर पंचायत केदारनाथ व एसडीआरएफ उत्तराखण्ड की टीमों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाते हुए केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं भैरवनाथ पहुंचने तक के मार्ग में साफ सफाई की गयी। इस दौरान कूड़े को कट्टों में एकत्रित किया गया है। इस कूड़े का उचित निस्तारण किया जायेगा। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत के नेतृत्व में इस मुहिम को अंजाम दिया गया है।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की श्री केदारनाथ धाम आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपने कूड़ा करकट इत्यादि को कहीं पर भी फेंकने के बजाय धाम में जगह-जगह लगे कूड़ादानों में डालें, ताकि इस कूड़े का निस्तारण हेतु हमारे पर्यावरण मित्रों को आसानी हो सके।

Related posts

एसबीआई कार्ड और टाइटन ने मिलकर ‘टाइटन एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया

newsadmin

सीएम धामी की ऐतिहासिक विजय, मिले 58 हजार से अधिक वोट

newsadmin

विधायक के जन्मदिन पर 110 यूनिट रक्तदान किया  

newsadmin

Leave a Comment