उत्तराखण्ड

विधानसभा अध्यक्ष ने नौटी में आयोजित मोडवी महोत्सव में किया प्रतिभाग  

चमोली(आरएनएस)।  मा0 विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने सोमवार को कर्णप्रयाग विकासखंड के नौटी गांव में चल रहे उफराईं देवी मोडवी महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने उफराईं देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। मंदिर समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा हम सब को अपने रीति, रिवाज और परंमपराओं को साथ लेकर आगे बढना होगा और नई पीढ़ी को अपने रीति रिवाजों के बारे में बताना होगा। कहा कि हर परिवार में माता ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। घर से शुरू हुई अच्छी शिक्षा और संस्कार से ही एक अच्छे समाज का निर्माण होता है। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सशक्त महिलाओं का प्रदेश है। हमें अपनी ताकत पहचानने और अपनी मिट्टी से जुड़े रहने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को मोडवी महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नौटी में दस दिनों तक चलने वाले उफराईं देवी मोडवी महोत्सव का आयोजन 14 साल बाद किया जा रहा है। मोडवी ध्याणयों का पर्व है। नौटी में देवी भूम्याल के रूप में पूजी जाती है और मोडवी में देवी को प्रसाद स्वरूप चेसू भात का भोग लगाया जाता है।
इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, पूर्व प्रधान रीना नौटियाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

Related posts

कांग्रेस का न्याय पत्र देश और उत्तराखंडवासियों के लिए अन्याय पत्र : भाजपा

newsadmin

सीएम धामी ने किया मसूरी में मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत आयोजित ‘क्षमता और अवसर’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

newsadmin

उत्तराखण्ड : तीन दिवसीय ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2023’’, का हुआ समापन  

newsadmin

Leave a Comment