उत्तराखण्ड

विकासनगर : मेरा गांव मेरी सड़क योजना निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार की रोक

विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत शिलवाड़ा के लिए बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य राजस्व विभाग ने रुकवा दिया। गुरुवार को मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए। त्यूणी-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग के शिलवाड़ा यात्री शेड के पास से शिलवाड़ा गांव तक एक किमी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। 69 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण ग्राम विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है। इन दिनों सड़क की कटिंग का कार्य चल रहा था, लेकिन गुरुवार को अचानक राजस्व विभाग ने निर्माण कार्य रोकने का फरमान जारी कर दिया। नायब तहसीलदार केडी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार में निहित बंजर जमीन पर कटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। सरकार द्वारा स्वीकृत मोटर मार्ग निर्माण पर राजस्व विभाग की ओर से रोक लगाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नायब तहसीलदार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर ही निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। बताया कि बंजर भूमि, सड़क का उद्देश्य, ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा समेत सरकारी धन के दुरुपयोग आदि बिंदुओं पर राजस्व उप निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। उधर, निर्माणदाई संस्था ग्राम विकास विभाग के संस्थाध्यक्ष बीडीओ शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि सड़क मानकों के अनुरूप ही बनाई जा रही है। सड़क निर्माण की स्वीकृति का पत्र राजस्व विभाग को भेज दिया गया है, साथ ही पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

Related posts

डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में 68 शिकायतें प्राप्त

newsadmin

हरिद्वार : हाथी के दांत की तस्कर करने पर तीन गिरफ्तार

newsadmin

अग्निवीर योजना से युवाओं को मिलेंगे चौगुने अवसर, भ्रम फैला रही कांग्रेस: कोठियाल

newsadmin

Leave a Comment