उत्तराखण्ड

विकासनगर : चकराता में हुई झमाझम बारिश से ठंड

Parvatsanklp,07,05,2023

 

विकासनगर। चकराता में रोजाना खराब हो रहे मौसम से क्षेत्रवासी परेशान हैं। आज भी सुबह खिली धूप के बाद मौसम ने अचानक नौ बजे बाद करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। चारों ओर कोहरा छा गया। जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। आज सुबह चकराता में धूप खिली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही मौसम ने करवट बदली और सुबह नौ बजे से आसमान में घने काले बादल उमडने घुमड़ने लगे और एकाएक जोरदार बारिश होने लगी। सुबह शुरू हुई बारिश दोपहर बारह बजे बाद बंद हुई। सुबह हुई बारिश के बाद क्षेत्र का तापमान अधिकतम 14 डिग्री पर आ गया व न्यूनतम तापमान 12 पर रहा। जिससे क्षेत्रवासियों को सर्दी का भी एहसास हुआ। बारिश के चलते चकराता न कोहरे की चादर ओढ ली। वहीं रोजाना हो रही बारिश से लोगो को मई माह में भी दिसम्बर माह जैसी सर्दी का एहसास हो रहा है लोग सुबह से ही गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। स्वेटर, जैकेट कोट आदि निकाल कर लोगों ने ठंड से बचाव किया।

Related posts

देहरादून : रामनगर में ग्लोबल टाइगर डे की शुरूआत  

newsadmin

रक्षाबंधन विशेष: अपनी बहन को दें ये गिफ्ट, उसके लिए दिन बन जाएगा खास

newsadmin

सीएम ने किया उत्तराखण्ड स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम में प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment