उत्तराखण्ड

वायु सेना ने हिमाचल में हजार से अधिक लोग बचाए : इरफान

जम्मू। वायु सेना के गरुड़ कमांडो आपदा के समय हमेशा उपलब्ध रहते हैं। भारतीय वायु सेना ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के दौरान एक हजार से अधिक लोगों को बचाया है। बचाव अभियानों के दौरान 38 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई। कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर इरफान वाहिद खान जरियाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान, भारतीय वायु सेना की 130 हेलीकॉप्टर इकाई ने लगभग 60 उड़ान घंटों के दौरान 142 उड़ानें भरीं। पठानकोट से कुल 73 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरकर आपदा में फंसे 1004 यात्रियों को बचाया। जबकि मंडी बेल्ट में, 6 मरीजों और 21 यात्रियों को बचाया गया।
उन्होंने कहा, यूनिट (कॉन्डोर्स) ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में हिमाचल प्रदेश के दर्जनों बाढ़ क्षेत्रों में 38 टन राहत सामग्री गिराई। जम्मू में वायु सेना स्टेशन ने 130 हेलीकॉप्टर इकाई द्वारा मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के दौरान असाधारण सेवा को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर के एम्बुलेंस संस्करण सहित पुरुषों और मशीनों का प्रदर्शन किया गया।
विंग कमांडर इरफान ने बताया कि संकट के समय में हेलीकॉप्टर इकाई ने हिमाचल प्रदेश के मंडी और कांगड़ा जिलों में लोगों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन आपदा राहत कार्यों में यूनिट की अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण कौशल ने लोगों की जान बचाई है और संकट में फंसे लोगों को आवश्यक राहत प्रदान की है।
जरूरत के समय देश की सेवा के प्रति उनका समर्पण भारतीय वायु सेना के उच्चतम मानकों को दर्शाता है। भारतीय वायु सेना आपात स्थिति के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार : रावत
जम्मू वायु सेना स्टेशन के एयर-ऑफिसर-कमांडिंग (एओसी) एयर कमोडोर सागर सिंह रावत भी वरष्ठि भारतीय वायुसेना अधिकारियों के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर प्रतिभागियों को बधाई भी दी। पश्चिमी सीमाओं पर मंडरा रहे ड्रोन खतरों पर एयर कमोडोर रावत ने कहा, हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं और सभी उपाय किए गए हैं। हमारा प्लेटफॉर्म दक्षता के साथ निगरानी और टोह लेने में सक्षम है। हमारे गरुड़ कमांडो फंसे हुए लोगों का कीमती जीवन बचाने के लिए उनका आत्मविश्वास बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लोग हम पर भरोसा कर सकते हैं।

Related posts

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने  किया राजभवन नैनीताल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के प्रयोग से निर्मित ‘राजभवन मैत्री चैटबॉट’ का लोकार्पण  

newsadmin

सीएम धामी ने इंदिरा नगर, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात“ कार्यक्रम का 113 वां संस्करण सुना

newsadmin

मोदी की नौ उपलब्धियां

newsadmin

Leave a Comment