उत्तराखण्ड

लापता घायल युवक को खाई से कंधे पर लादकर लाए थानाध्यक्ष भतरौजखान

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  अल्मोड़ा पुलिस सिर्फ पुलिसिंग ही नहीं कर रही बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है। लोकसभा चुनाव है और ऐसे में पुलिस बल चुनाव सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है। लेकिन कम पुलिस बल होने के बावजूद पुलिस बल का हौसला कम नहीं है। ताजा मामला भतरौंजखान थाना क्षेत्र का है जहाँ 02 युवकों के गुमशुदा होने की खबर मिली। दरअसल आले नबी (22 वर्ष) व कामिल (21 वर्ष) निवासी भोजपुर मुरादाबाद दोनों मंगलवार 16 अप्रैल को गैरसैंण जाने के लिए मोटरसाइकिल से घर से चले थे और परिजनों से उनकी आखिरी बार जब वे भतरौंजखान थे तब बात हुई थी उसके बाद उनसे बात नहीं हो पा रही थी। इस सम्बन्ध में मोहम्मद आसिफ अनीश निवासी भोजपुर जिला मुरादाबाद ने भतरौंजखान थाना में सूचना दी। थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी द्वारा तत्काल सर्विलांस की सहायता से लोकेशन का पता लगाया गया, सर्विलांस टीम द्वारा दी गई लोकेशन के आधार पर संपूर्ण मोहनरी क्षेत्र रानीखेत रोड व भिकियासैंण रोड पर परिजनों के साथ युवकों की तलाश की गई परंतु युवकों व मोटरसाइकिल के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी। कुछ जानकारी नहीं मिलने पर युवकों के परिजन भी रामनगर वापस चले गए। परंतु थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी द्वारा हेड कांस्टेबल श्रवण को साथ लेकर अथक प्रयास करते हुए चुनाव ड्यूटी में फोर्स की कमी होने पर भी गुरुवार प्रातः 6 बजे से भिकियासैंण रोड पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और सारे सुनसान मोड़ बारी-बारी चेक करते हुए, भतरौजखान से करीब 6 किलोमीटर दूर भिकियासैंण रोड पर एक सुनसान मोड़ से 100 मीटर नीचे खाई में एक बैग व एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। खाई में उतरकर थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा पास जाकर चेक किया तो दो दिन व दो रातों से घायल पड़ा रहने के कारण युवक की जान खतरे में थी, उसने अपना नाम कामिल पुत्र खुर्शीद निवासी भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया, जिस पर थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा बिना देर किए घायल कामिल को स्वयं कंधे पर लादकर हमराही हेड कांस्टेबल की मदद से खाई से सड़क पर लाया गया। तत्पश्चात डायल 112 वाहन से भतरौजखान अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने बताया कि ससमय प्राथमिक उपचार मिलने से कामिल खतरे से बाहर है व उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया। दूसरे युवक को तलाश करने पर आले नबी पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी भोजपुर अचेत अवस्था में मिला, जिसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल भी खाई में मिली। पुलिस बल की कमी के बावजूद थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी के प्रयास से एक युवक की जान बच गई जो कि सराहनीय कार्य है।

Related posts

योग दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन

newsadmin

अजय देवगन के साथ विकास बहल की सुपरनैचुरल थ्रिलर में नजर आएंगे आर माधवन

newsadmin

संकल्प दिवस के रूप में मनाया सीएम धामी का जन्मदिवस

newsadmin

Leave a Comment