रुद्रपुर, Parvatsankalp,19,02,2023
नशे के खिलाफ अभियान के तहत ट्रांजिंट कैंप पुलिस ने शनिवार रात को स्मैक का धंधा करने वाले तीन आरोपियों को दबोच लिया। तीनों आरोपी यूपी के बहेड़ी के रहने वाले हैं। ट्रांजिंट कैंप थाना पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पंचवटी कॉलोनी के पास बरेली से आकर कुछ तस्कर स्मैक बेच रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख अंधेरे में खड़े बाइक सवार तीन युवक भागने लगे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम किफायत अली उर्फ नन्हे पुत्र फरियाद अली उन्नई मकरूका गांव बहेड़ी, बरेली और मुदस्सर अली पुत्र मुजफ्फर अली तथा धर्मपाल पुत्र जीराज निवासी उन्नई खालसा गांव बहेड़ी बरेली बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को किफायत अली से 102 ग्राम, धर्मपाल से 71.22 ग्राम और मुदस्सर अली से 90.63 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया गया कि स्मैक को बिथा सितारगंज निवासी शरीफ नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। वे फुटकर में इसे बेचते हैं।