उत्तराखण्ड क्राइम

रुद्रपुर : दो लाख सामान लेकर भागने वाला एक युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी से दो लाख रुपए का कच्चा माल समेत छोटा हाथी लेकर दो आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने कंपनी प्रबंधक की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कच्चा माल और छोटा हाथी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मामले के आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सोमवार को सिडकुल की एक कंपनी के प्रबंधक राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में उसने बताया कि उसकी कंपनी के कई पार्ट्स बनाए जाते हैं। इसके लिए सिडकुल एक कंपनी से दूसरी कंपनी में उसके सामान की सप्लाई होती रहती है। बीती 20 मई को रविंद्र नगर ट्रांजिट कैंप निवासी उत्तम कुमार पुत्र भाई सिंह सागर अपने एक साथी दिनेश सिंह के साथ मिलकर एक लाख 83 हजार रुपए का सामान व कंपनी का छोटा हाथी लेकर माल की सप्लाई के लिए गए थे, लेकिन एक दिन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की गई। इस दौरान ट्रांजिट कैंप में दबिश के दौरान उत्तम सिंह को छोटा हाथी और माल के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनेश सिंह कबाड़ी का कार्य करता है। इसके साथ मिलकर वह सामान को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि उत्तम सिंह पर पूर्व में भी डकैती समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी दिनेश सिंह की तलाश की जा रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर उन्हें दूसरे कार्यकाल की दी बधाई  

newsadmin

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने परखी यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं  

newsadmin

महाराज ने देखी श्रीदेव सुमन पर आधारित गढवाली फिल्म

newsadmin

Leave a Comment