उत्तराखण्ड

रामलीला मैदान थराली में चार दिवसीय अभिनीत बधाणी महोत्सव का रंगारंग आगाज

चमोली।   रामलीला मैदान थराली में 4 दिनों तक चलने वाला अभिनीत बधाणी महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,विशेष अतिथि   ब्लाक प्रमुख नारायण बगड़ यशपाल सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि कविता नेगी ब्लाक प्रमुख थराली मौजूद रहे समारोह का  उद्घाटन विधायक थराली भूपाल राम टम्टा मेला अध्यक्ष रमेश देवराडी,मेला संरक्षक राकेश जोशी,विशेष अतिथि ब्लाक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी ब्लाक प्रमुख थराली  कविता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला हमारी संस्कृति  के ध्वजवाहक हैं   जो हमे आपस मे मिलाने का काम करती इसे संरक्षित करना  हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और हम अपने आने वाली पीढ़ी को अपनी  संस्कृति से रूबरू करा सकें  इस मोके पर छात्र/ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत  तथा प्रदीप बुटोला, भागचंद द्वारा गढ़वाली गीत तथा ओम शांति द्वारा  शांति का पाठ पढ़ाया  महिला मगल दल द्वारा मांगल गीत  गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया  समारोह के अध्यक्ष रमेश देवराड़ी ने बताया कि समारोह के दौरान यहां के स्थानीय   कलाकारों को मंच देना उनकी प्रतिभा को उजागर करना हमारी प्राथमिकता है । कार्यक्रम के पहले दिन प्रदीप एंड टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं महोत्सव में  मत्स्य पालन, कृषि विभाग, उद्योग विभाग,समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए इस अवसर पर थराली के पूर्व प्रमुख एवं महोत्सव के संरक्षक राकेश जोशी, संयोजक गंगा सिंह बिष्ट, महंत राजनीशा नन्द, कैलाश चन्द्र, अनिल देवराड़ी, पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र, सुभाष देवराड़ी,नंदा बल्लभ, राहुल राज,रोशन, हर्षपाल रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, जिला गंगा सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह भंडारी, नैन सिंह खत्री, दिग्पाल नेगी, भगत नेगी, कृष्णपाल गुसाईं , ओम शांति से मंजू देवी, प्रेम बुटोला, जिला  पंचायत सदस्य देवी जोशी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य भाष्कर पांडे, राकेश भरद्वाज आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश देवराड़ी ने किया।

Related posts

क्या आप भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी भरकर रखते हैं? अगर हां तो इस वजह से आज ही बंद कर दें

newsadmin

विकासनगर :मूल निवास-सशक्त भू कानून को उक्रांद ने रैली निकाली  

newsadmin

700 से अधिक पौधे रोपे

newsadmin

Leave a Comment