उत्तराखण्ड

राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ

देहरादून। राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर जो टिकुलेश्व मंदिर प्रांगण सुद्धोवाला में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के छठवें दिन अष्टांग योग और विलनेस सेंटर के सौजन्य से निःशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मुक्ता डंगवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उनका स्वयं सेवियों को संक्षिप्त परिचय दिया गया, तत्पश्चात योगाचार्य विक्रम रावत एवं उनके सहयोगी आचार्या वंशिका गोयल ने स्वयं सेवियों को योग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में स्वयं सेवियों ने योग का अभ्यास किया स्वयं सेवियों ने अपने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में योगाचार्यो से बातचीत की। योग कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल डॉक्टर उषा नेगी विभाग प्रभारी समाजशास्त्र, डॉक्टर रेनू गौतम विभाग प्रभारी गृह विज्ञान विभाग, डॉक्टर गिरीश शेट्टी विभाग प्रभारी इतिहास विभाग, डॉक्टर पायल अरोड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, डॉक्टर नीतू बालूनी विभाग प्रभारी संस्कृत एवं असिस्टेंट प्रोफेसर सुनैना भट्ट ने योग कार्यशाला में उपस्थित होकर स्वयंसेवियों का उत्साह वर्धन किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में सर्वप्रथम प्रोफेसर आर एम पटेल द्वारा स्वयं सेवियों को जीएसटी पर विस्तृत ज्ञान प्रदान किया गया, डॉक्टर डीपी पांडे जी द्वारा ग्रीन केमेस्ट्री पर तथा डॉक्टर पंकज बहुगुणा द्वारा स्वयं सेवियों को ऐड्स के प्रति जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया गया। डॉ राकेश भट्ट द्वारा स्वयं सेवियों को समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक तैयार करने की शैली के बारे में बताया गया। वहीं शिविर में नशा मुक्ति, स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न बौद्धिक सत्र आयोजित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल एवं समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग द्वारा समय, समय पर शिविर का भ्रमण कर स्वयंसेवियों का उत्साह वर्धन किया जाता रहा है। शिविर में बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर विपरीत परिस्थितियों में जीने की सीख देता है। वहीं आयोजित शिविर में छात्र, छात्राओं ने विभिन्न तरीकों के सेवा कार्य कर अपनी भागीदारी निभाई।

Related posts

देहरादून : मैक्स हॉस्पिटल ने विश्व हृदय दिवस पर हृदय स्वास्थ्य के बारे में लोगो को किया जागरूक

newsadmin

हरिद्वार : चोरी की नौ बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 54 नए केस

newsadmin

Leave a Comment