उत्तराखण्ड

यातायात नियमों के उल्लंघन व ऑपरेशन मर्यादा के तहत 143 लोगों पर चालानी कार्यवाही

अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात/ प्रभारी इंटरसेप्टर को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग, गंदगी करने व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अल्मोड़ा पुलिस के थाना/चौकी व यातायात पुलिस द्वारा शनिवार 26 अगस्त को चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना नंबर प्लेट/दोषपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग, वाहनों में प्रेशर हॉर्न सहित अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 117 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 60,000 रूपये जुर्माना वसूला गया है। 03 वाहनों को सीज किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आस- पास धूम्रपान, शराब पीकर हुड़दंग करने और गंदगी करने पर 26 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 6600 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एल्कोहॉल ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की गई।

Related posts

सीएम धामी ने किया हरिपुर कलां हरिद्वार में हरि सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव, दशहरा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग

newsadmin

सीएम धामी ने की गोलज्यू मंदिर में न्याय के देवता गोलू देवता के दर्शन कर पूजा- अर्चना

newsadmin

सीएम धामी ने इंदिरा नगर, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात“ कार्यक्रम का 113 वां संस्करण सुना

newsadmin

Leave a Comment