उत्तराखण्ड

मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति महिलाओं एवं किशोरियों को किया जागरूक  

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से जनपद में मासिक धर्म स्वच्छता को पखवाड़ा शुरू हो गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनपद के मुख्य चिकित्सालयों में गोष्ठियां आयोजित होंगी। जिसमें किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के प्रति सजग एवं जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि मासिक धर्म महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़ा एक मानवधिकार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक माहवारी को जीवन का सामान्य तथ्य बनाने की थीम के साथ इस वर्ष 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। बताया कि जनपद में 11 जून तक माहवारी स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला चिकित्सालय व ब्लाक स्तर के सभी मुख्य चिकित्सालयों में सेनेटरी नैपकीन व आईएफए काउंटर स्थापित किए गए हैं।

Related posts

सीएम धामी ने  किया ननूरखेड़ा, देहरादून में होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रैतिक परेड का निरीक्षण  

newsadmin

मसूरी में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जनजीवन अस्त-व्यस्त

newsadmin

देश की प्रथम योग पॉलिसी पर विचार विमर्श हेतु हुई आयुष विभाग द्वारा बैठक  

newsadmin

Leave a Comment