उत्तराखण्ड

माफिया के आगे सरकारी मशीनरी नतमस्‍तक, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण,  पटवारी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में

देहरादून। उत्‍तराखण्‍ड वास्‍तव में बाप का राज्‍य बन कर रह गया है। यहां अधिकारियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई के बजाए माफियाओं की हनक सरकारी महकमें पर हावी है। यही कारण है कि राज्‍य में पूरी तरह से माफियाराज चल रहा है। मुख्‍यमंत्री के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ की लड़ाई को यहीं के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। यहां भू माफियाओं ने जहां एक ओर पूरी राजधानी को बेच डाला वहीं खनन माफियाओं ने नदियों के सीने को चीर कर नाला बना दिया है। ताजा मामला विकासनगर तहसील के ईस्‍ट होप टाउन का है यहां
ईस्‍ट होप टाउन की प्रधान सविता टंण्‍डन ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर लिखा है कि  ग्रामसभा क्षेत्र मौजा ई०हो०टा० तहसील विकासनगर, जिला देहरादून के भूमि खसरा नं0 865 जो कि राज्य सरकार व ग्राम पंचायत की भूमि दर्ज द अंकित है, में असामाजिक व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर भवन निर्माण किया जा रहा है. जो कि प्रार्थिनी द्वारा रोके जाने के उपरान्त भी निर्माण कार्य सुचारू रूप से कर रहें हैं। इस सम्बन्ध में दिनांक 27-10-2021 को उपजिलाधिकारी विकासनगर को भी प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर महोदय ने तत्काल इसकी जॉच भी कराई और मौके में लेखपाल प्रदीप सिंह जी ने भी कार्य रूकवाने का प्रयास किया, परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, फलस्वरूप आज उस भूमि में अन्य लोगों ने भी अवैधानिक कब्जा करना शुरू कर दिया है।  उपरोक्त भूमि खसरा नं0 865 में हो रहे अवैधानिक कब्जा न होने देने व हो रहे कब्जे को ध्वस्तीकरण कराये जाने हेतु आदेश पारित करने की कृपा करें।.बताते चलें कि वर्ष 2021 में राजस्‍व उप निरीक्षक प्रदीप सिंह  ने इसी मामले की जांच
की थी और अपनी जांच में लिखा था कि  श्रीमती सविता टंडन ग्राम प्रधान ठाकुरपुर के प्राथर्ना पत्र पर अवैध कब्जे के संबंध में जांच आख्या इस प्रकार से है कि मौजा-ई०हो०टा० के खाता खतौनी संख्या-496 खसरा संख्या 865 रकबा 0.393 है० भूमि अभिलेखानुसार खातेदारों का निरस्त कर राज्य सरकार दर्ज है। उक्त भूमि पर खसरा संख्या 865 की सीमा के अन्तर्गत ही एक व्यक्ति विजेन्द्र कुमार सकलानी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसे कि पूर्व में ही मेरे द्वारा स्थल पर रूकवा दिया गया था इस बाबत पूर्व में आख्या प्रेषित की गयी थी जिसकी छायाप्रति (अनुसंलग्नक -1) संलग्न है, अवगत कराना है कि उक्त स्थल पर वर्तमान में भी उक्त व्यक्ति के द्वारा निर्माण कार्य वर्तमान में भी किया जा रहा है जिसको रूकवाया जाना आवश्यक है। साथ ही अवगत कराना है कि उक्त भूमि के साथ ही लगता हुआ एक अन्य भूमि बबली कैमरी पत्नी अरविन्द कैमरी निवासी-ब्रहमपुर निरंजनपुर देहरादून व्यक्ति खसरा संख्या 846 जो कि अभिलेख में ढांग के नाम से दर्ज है पर काबिज है किंतु अभिलेख मांगे जाने पर उक्त व्यक्ति के पास खसरा संख्या 865 के अभिलेख प्रस्तुत किये गये खसरा संख्या 865 राज्य सरकार में निहित है। उपरोक्त दोनो व्यक्ति ही राज्य सरकार / ग्राम सभा की भूमि पर काबिज है अथवा काबिज होने का प्रयत्न कर रहे हैं। व्यक्ति विजेन्द्र कुमार सकलानी का स्थल पर निर्माण कार्य रूकवाने के लिये पुलिस थाना प्रेमनगर को निर्देशित किये जाने तथा बबली कैमरी पत्नी अरविन्द कैमरी निवासी-ब्रहमपुर निरंजनपुर देहरादून के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आख्या प्रेषित है। इसके बाद भी यहां कोई कार्रवाई नहीं हो सकी और उक्‍त व्‍यक्ति ने सरकारी अधिकारी की रिपेार्ट को ताक पर रखते हुए राजस्‍व विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ मिल कर यहां अवैध निर्माण कर लिया और उस निर्माण को अन्‍य लोगों को बेच भी दिया। इसके बाद मामला शांत होता देख उक्‍त व्‍यक्ति एक बार फिर से उक्‍त व्‍यक्ति सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने में लगा हुआा है।
इस मामले में एसडीएम  विकासनगर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने राजस्‍व उप निरीक्षक की पहले की जांच को नकार दिया और कहा कि फिर से जांच की जा रही है। इससे एक बात तो साफ हो गयी है कि माफियाओं के आगे किसतरह से सरकारी मशीनरी नतमस्‍तक है।

Related posts

मंदिर में हुई चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

चकराता की ऊंची चोटियों पर सीजन का चौथा हिमपात

newsadmin

राज्यपाल ने किया टिहरी गढ़वाल में आयोजित राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में प्रतिभाग  

newsadmin

Leave a Comment