उत्तराखण्ड

माउण्टेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में प्रशिक्षुओं को दी यातायात नियमों की जानकारी

अल्मोड़ा। माउण्टेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में सेनानायक पुनीत सचदेवा की उपस्थिति में अल्मोड़ा पुलिस के यातायात उपनिरीक्षक अयूब अली द्वारा आईटीबीपी के विभिन्न लोकेशनों से रोड ड्राइविंग का अभ्यास करने आए चालकों को रोड साईन, रोड सेंस, हाइवे कोड एवं यातायात नियमों के बारे में भली-भाँति जानकारी दी गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जाने वाले संकेतों को उदाहरण सहित समझाया गया, ट्रैफिक चिन्हों में किस चिन्ह पर चालक को क्या कार्यवाही करनी या नही करनी चाहिये विस्तारपूर्वक समझाया गया और यातायात नियमों के बारे में व उनके उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम में की जाने वाले चालानी कार्यवाही के बारे में भी समझाया गया। इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी/कर्मचारीगण व अल्मोड़ा पुलिस के हैड कांस्टेबल मनोहर राम, कांस्टेबल ललिता प्रसाद मौजूद रहे।

Related posts

8 संकेत बताते हैं कि आपके शरीर में हो गई है पानी की कमी, जानें क्या करें

newsadmin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये राखी के स्टॉलों का अवलोकन किया।

newsadmin

स्टाफ नर्सों के कार्य बहिष्कार से लड़खड़ाई अस्पतालों में व्यवस्था

newsadmin

Leave a Comment