उत्तराखण्ड क्राइम दिल्ली

महाठग किरन उत्‍तराखण्‍ड भी घूम गया और पता ही नहीं चला किसी को

देहरादून, parvatsankalp,22,03,2023

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा शख्स नेहरू जैकेट और चश्मा पहनकर पूरे लाव-लश्कर के साथ कश्मीर में घूमता हुआ नजर आ रहा है। शख्स के आसपास हथियारबंद सेना के जवान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है मानो कोई बड़ा अधिकारी किसी सरकारी दौरे पर निकला है। लेकिन सच्चाई सामने आने पर लोग हैरान हो गए। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम किरण पटेल है। खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताकर किरण पटेल कश्मीर में कई सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहा था। इस शख्‍स का अब उत्‍तराखण्‍ड कनैक्‍शन भी सामने आया है।

बताते चलें कि गुजरात के रहने वाले किरण पटेल ने कश्मीर में खुद को पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर बताया। इसके बाद सेना की हाई-सिक्योरिटी के बीच उसने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों का दौरा किया। कश्मीर में किरण ने दावा किया कि उसे भारत सरकार की ओर से सेब के बागों के लिए खरीदार की पहचान करने के लिए भेजा गया है। कश्मीर में सुरक्षा अधिकारियों के बीच धौंस जमाने के लिए किरण ने दिल्ली के कई नेताओं और नौकरशाहों के नाम का सहारा भी लिया। इसके बाद किरण को कश्मीर में बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई।

सुरक्षाकर्मियों के बीच किरण पूरे लाव-लश्कर के साथ कश्मीर में इधर-उधर घूमता था। इस दौरान वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करता था।
मिली जानकारी के अनुसार, खुद को पीएमओ का अधिकारी बताने वाला किरण पटेल जम्मू और कश्मीर के अलावा उत्तराखंड भी गया था। इस दौरान वो केदारनाथ और हरिद्वार भी गया था। सोशल मीडिया पर मिली फोटो के आधार पर यह दावा किया जा रहा है। इस मामले में उत्तराखंड के एडीजी ने जांच के आदेश दिए हैं।

किरण पटेल के ट्विटर पर 1500 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उसने वहां खुद को नई दिल्ली का निवासी बताया है। किरण कश्मीर में अक्टूबर 2022 से वीआईपी ट्रीटमेंट का आनंद ले रहा था। पुलिस ने उसे 3 मार्च को गिरफ्तार किया है। यानी करीब 5 महीनों तक किरण ने कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंका। इस दौरान किरण ने कश्मीर के कई संवेदनशील इलाकों का भी दौरा किया। गिरफ्तारी के बाद किरण ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। कोर्ट ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

जम्मू और कश्मीर में खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर उच्च श्रेणी की सुरक्षा लेने और अधिकारियों के साथ मीटिंग लेने के मामले में दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। इस मामले में जय सीतापरा और अमित पंड्या नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अमित पंड्या गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (गुजरात सीएमओ) के पीआरओ हितेश पंड्या का बेटा है। इस मामले में गिरफ्तार हुआ अमित पंड्या सीसीटीवी कैमरों की एक नेटवर्किंग कंपनी भी चलाता है। आपको बता दें कि इस मामले में किरण पटेल नाम के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी जय सीतापरा भाजपा से जुड़ा हुआ है। मामले में इन दो आरोपियों का नाम सामने आने के बाद कई बड़े सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।

Related posts

पौड़ी : गुलदार के आतंक से लोग परेशान

newsadmin

राज्यपाल ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक

newsadmin

उत्तराखंड : नाबालिग से दुष्कर्म में शादीशुदा युवक को 20 साल की कैद

newsadmin

Leave a Comment