उत्तराखण्ड

मसूरी घूम कर  आ रहे छात्रों की कार पहाड़ से गिरी,  पांच की मौत

मसूरी । उत्‍तराखण्‍ड की राजधानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां मसूरी  घूम कर वापस आ रहे छात्रो की कार के दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाने के कारण चार छात्रों व एक  छात्रा की मौत हो गयी जबकि एक छात्रा जिन्‍दगी व मौत के बीच जूझ रही है। घटना राजधानी देहरादून के मसूरी देहरादून मार्ग की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रोज  एक निजी विश्‍वविद्यालय के छात्र अपनी कार संख्‍या यूके 07 बी डी  8600 में सवार होकर मसूरी घूमने गये थे  शनिवार की सुबह पांच बजे अपनी कार से वापसी के लिए  निकले, जैसे ही ये झड़ीपानी से सौ मीटर आगे चूना खाल के समीप पहुंचे की  इनका वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया और पहाडी पटलते हुए साठ मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गया। वहां वाहन पूरी तरह से उल्‍टा हो गया और सभी सवार छात्र उसमें दब गये। वहां चीख पुकार मच गयी तो वहां से निकल रहे एक वाहन चालक ने थाना मसूरी को सूचना दी। सूचना पर  थाना मसूरी से पुलिस बल, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, मौके पर एक एंडेवर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिरा हुआ था। पुलिस टीम ने राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुये वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया,  कार में 06 व्यक्ति (04 युवक 02 युवतियां) थे, जिनमे से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, दुर्घटना में घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनमें से 01 युवती की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी तथा दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया।  दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी लोग आज प्रातः देहरादून से मसूरी घुमने के लिए आये थे,  जिनमें से 02 युवक तथा 02 युवतियां आईएमएस यूनिवर्सटी देहरादून तथा 01 युवक डीआईटी  यूनिवर्सटी के छात्र है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
जांच के दौरान मृतकों के नाम  अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी0आई0एम0एस0 कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( आईएमएस यूनिवर्सिटी ), दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( आईएमएस यूनिवर्सिटी ), तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( आईएमएस यूनिवर्सिटी ), अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश, हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( डीआईटी यूनिवर्सिटी) बताये जा रहे हैं। जबकि घायल छात्रा का नाम नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( आईएमएस यूनिवर्सिटी ) है। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भर कर पोस्‍टमार्टम हेतु भेज दिया।

Related posts

मंगलौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की होगी जीत: सीएम

newsadmin

जनपद के 24991 आपदा प्रभावितों को मिले 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार: महाराज

newsadmin

सीएम धामी ने इंदिरा नगर, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात“ कार्यक्रम का 113 वां संस्करण सुना

newsadmin

Leave a Comment