उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड कर्नाटक कारोबार गुजरात छत्तीसगढ़ झारखंड दिल्ली पश्चिम बंगाल मनोरंजन महाराष्ट्र

मनोरंजन :पहले दिन 72 हूरें से आगे निकली नीयत, सत्यप्रेम की कथा की हालत सुस्त

 

सिनेमाघरों में इस हफ्ते 2 फिल्मों ने दस्तक दी है। एक ओर विवादों में फंसी पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर की फिल्म 72 हूरें रिलीज हुई तो इसकी टक्कर विद्या बालन की मल्टीस्टारर फिल्म नीयत से हुई। इसके अलावा सत्यप्रेम की कथा की कमाई में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं कैरी ऑन जट्टा 3 बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।

राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक संजय पूरन सिंह की 72 हूरें रिलीज से पहले ही विरोध का सामना कर रही है। आतंकवाद पर चोट करती इस फिल्म के निर्माताओं पर एक विशेष समुदाय की छवि खराब करने का आरोप लग रहा है। फिल्म जिहाद के रास्ते पर चलकर जन्नत में 72 हूरों के मिलने की सच्चाई बयां करती है।

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

विद्या काफी समय बाद नीयत के साथ बड़े पर्दे पर लौटी हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राम कपूर, शहाना गोस्वामी, प्राजक्ता कोहली, राहुल बोस सहित कई सितारे नजर आए हैं। इस फिल्म में विद्या ने ष्टक्चढ्ढ अफसर का किरदार निभाया है, जो पार्टी में हुए मर्डर के बाद कातिल को ढूंढने का काम करती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत कर 72 हूरें को पीछे छोड़ दिया है।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी भूल भुलैया 2 के बाद एक बार फिर सत्यप्रेम की कथा में साथ नजर आई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी और वीकेंड तक इसका कलेक्शन भी बढिय़ा हो रहा था, लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 2.70 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में इसकी कुल कमाई 55.91 करोड़ रुपये हो गई है।

गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 रिलीज के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कैरी ऑन जट्टा 3 पहले हफ्ते में 27.85 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म भी बन गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन (शुक्रवार) 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब कैरी ऑन जट्टा 3 की कुल कमाई 29.45 करोड़ रुपये हो गई है।

Related posts

देश और प्रदेश की बेरोजगारी ने तमाम कीर्तिमानों को तोड दिया है : हरीश रावत

newsadmin

पूर्व बीआरसी लखपत रावत ने विभिन्न विद्यालयों में बांटी 1 लाख 75 हजार की प्रतियोगी पुस्तकें

newsadmin

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया डॉ0 रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल का भ्रमण

newsadmin

Leave a Comment