उत्तराखण्ड शिक्षा सेहत

मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ली नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक

श्रीनगर गढ़वाल,19,03,2023

चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नगर निगम सभागार में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत सीवर लाइन बिछाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही नेशनल हाईवे पर कीर्तिनगर से स्वीत तक लगाई गए 200 स्ट्रीट लाइटों पर जल्द से जल्द कनेक्शन देने के लिए ऊर्जा निगम को जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने शहीद पार्क में बच्चा पार्क बनाने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में पार्क बनाए जाने व श्रीनगर में प्रेस क्लब भवन बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में खादी विभाग की यूनिट को विकसित किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित बजट की स्वीकृति भी मिल गई है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में सिटी बस के संचालन के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा नगर क्षेत्र में ट्रायल पर ई-रिक्शा का संचालन भी जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर परियोजना की झील में वोटिंग का भी लोग अब जल्द लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए एक स्पॉट पुराने हनुमान मंदिर फरासू में व एक स्पॉट धारी देवी में बनाया जाएगा। कहा पीडब्लूडी गेस्ट हाउस या गंगा दर्शन बैंड पर 100 फीट लंबा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। इन दोनों स्थानों में से एक स्थान को निर्धारित किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। श्रीकोट, श्रीनगर व गहड़ में बारात घर बनाए जाने की बात भी कही।

Related posts

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

newsadmin

राज्यपाल ने किया  ‘एंबेसडर ऑफ पीस’ पुस्तक का किया विमोचन

newsadmin

खीरा खाने से पहले जान लीजिए इसे खाने का सही तरीका

newsadmin

Leave a Comment