उत्तराखण्ड

भुडडी गांव के जुनेद खान बने सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी का माहौल

देहरादून(आरएनएस)। राजधानी दून के शिमला बाई पास रोड स्थित भुडडी गांव के रहने वाले जुनेद खान ने आईएमए में ट्रेनिंग की और लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जब वह अपने गांव भुडडी पहुंचे तो क्षेत्र में सैंकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई और भारत माता की जय घोष के नारे लगे। इस अवसर पर गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने फूल मालाओं से लेफ्टिनेंट जुनेद अहमद का भव्य स्वागत किया और जयघोष नारों के साथ उनके निवास स्थान तक पहुंचे। गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि जुनेद अहमद एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं जुनेद अहमद का भारतीय सेना में आफिसर बनना आज क्षेत्र के नवयुवकों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है आज क्षेत्र में कई युवा अपराधिक कार्यों व नशे में लिप्त है और कुछ होनहार बच्चे इस प्रकार क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें जुनेद अहमद पर गर्व है आज लेफ्टिनेंट जुनेद अहमद के निवास स्थान पर बधाई देते वालों का तांता लगा रहा।आज के स्वागत कार्यक्रम में गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण, सचिव गिरीश जोशी, रणवीर सिंह, विक्रम कंडारी,भरत बुटोला, अजयवीर रावत, विरेन्द्र चौहान समाजिक कार्यकर्ता बाबी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य क़ुर्बान अली, अहमद हुसैन, पूर्व प्रधान तजम्मुल हुसैन, नसिबूदिन, तय्यब हुसैन इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

रुड़की : दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म

newsadmin

बिहार में पत्रकार हत्या के विरोध में बिहार से उत्तराखंड तक विरोध प्रदर्शन।

newsadmin

बियर-व्हिस्की और रम तो नशा करती ही हैं, अगर प्योर अल्कोहल डायरेक्ट चख लें तो क्या होगा

newsadmin

Leave a Comment