मनोरंजन

भारत विकास परिषद द्वारा विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित

neerajtimes.com पिलखुवा (हापुड़)- भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा द्वारा वेद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय विशाल ग्रीष्म कालीन शिविर आयोजित किया गया। समर कैंप मे प्रथम दिवस कुकिंग, ब्यूटीशियन ,आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया कैंप की शुरुआत वेद क्रिएटिव  पब्लिक स्कूल की प्रबंधक स्वाति कंसल व शाखा संरक्षक वरिष्ठ कवि एवम् साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने दीप प्रज्वलित करके किया शाखा की मार्गदर्शक बीना गोयल ने  बताया कि शिविर में आज 250 बच्चों ने भाग लिया व सभी बच्चो ने  कोर्स बड़े ही मन से सीखे । शाखा संरक्षक कवि अशोक गोयल ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी कार्यक्रम संयोजिकाओ व सद्स्यों को बधाई दी कि नित्य प्रति समाज सेवा के कार्य कर सृष्टि शाखा ने  समाज व प्रांत में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है। शाखा अध्यक्ष रानी बंसल, सचिव नीरा कंसल, कोषाध्यक्ष कोमल कंसल,महिला संयोजिका मीनाक्षी गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया शिविर संयोजिका श्वेता बंसल, हिमानी बंसल ,व पूनमअग्रवाल रही आज कार्यक्रम में विपिन कंसल, अशोक गोयल, बीना गोयल , गरीमा गर्ग, सर्वेश शर्मा , ज्योति गोयल, राशिका गोयल, आरती अग्रवाल, आशी मित्तल, प्रिया मित्तल, प्रीति गोयल, शशि गुप्ता,निकिता गोयल, कुसुम लता गुप्ता, बबीता वर्मा ,स्वेता गोयल व नगर से अनेक गणमान्य व बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।इस भव्य आयोजन के लिए कवि संगम त्रिपाठी हिंदी सेवी ने बधाई देते हुए कहा कि साहित्य मनीषी श्री अशोक गोयल जी समाज को प्रेरणा प्रदान करने का काम कर रहे है जो कि अनुकरणीय है।

Related posts

बहादुरगढ़ हरियाणा की साहित्यकार अर्चना गोयल ‘माही’ को मिलेगा काव्य रत्न सम्मान

admin

मनोरंजन : फिल्म ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज, भगवान शिव के दास बने अक्षय

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

admin

Leave a Comment