उत्तराखण्ड

भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

अल्मोड़ा(आरएनएस)। सीएसीएल के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में अल्मोड़ा की भारती पांडे देश की पहली युवा प्रतिनिधि के तौर पर चुनी गई हैं। 20 अप्रैल को हुए चुनाव का उद्देश्य सीएसीएल में युवा प्रतिनिधि को चुनकर इसमें युवाओं को शामिल करना था। सीएसीएल वर्ष 1992 में स्थापित किया गया एक राष्ट्रीय नेटवर्क है जो भारत को बाल मजदूरी से मुक्त करने के लिए निरंतर कार्यरत है और देश के सभी राज्यों में सक्रिय है। इसमें प्रथम बार युवा प्रतिनिधि को युवाओं द्वारा चुना गया है। इस चुनाव प्रक्रिया में पूरे देश से अलग अलग राज्यों से 7 प्रतिनिधि चुनाव प्रत्याशी रहे। भारती पांडे मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पल्यूं गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा गांव में रहकर श्री-श्री मां आनंदमई आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना से प्राप्त की उसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय से पूरी की और वर्तमान में वे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से पत्रकारिता में परास्नातक की पढ़ाई कर रही हैं और इंडियन यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक और उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की राज्य संयोजक हैं। भारती पांडे वर्तमान में उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की राज्य संयोजक और इंडियन यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक हैं और जलवायु परिवर्तन, समानता, महिला, बच्चों और वंचित तबकों के लिए आवाज़ उठाती रही हैं, साथ ही देश व राज्य के तमाम जन आंदोलनों का हिस्सा रही हैं। इससे पहले भारती पांडे लगातार दो बार एशिया प्रशांत युवा ग्रीन क्षेत्र की कोषाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। सीएसीएएल की प्रथम राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधि चुने जाने पर उन्होंने सभी का आभार जताया और कहा कि वह बाल अधिकारों को लेकर कार्य करेंगी और बाल श्रम के ख़िलाफ़ युवाओं की आवाज़ को मुखर करेंगी साथ ही भारत को बाल श्रम से मुक्त करने के साथ ही वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए भी कार्य करेंगी।

Related posts

पीएम मोदी ने की केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना

newsadmin

देहरादून ; भूमि धोखाधड़ी की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाएं : डीएम  

newsadmin

शिशु बोटुलिज्म क्या है, जानिए इसके कारण, लक्षण और बचने के उपाय

newsadmin

Leave a Comment