उत्तराखण्ड

ब्राह्मण समाज महासंघ 19 अप्रैल को मनाएगा श्री परशुराम जन्मोत्सव

Parvatsankalp,16,04,2023

देहरादून। राजधानी के ग्यारह ब्राह्मण घटक संगठनों की प्रतिनिधि संस्था “ब्राह्मण समाज महासंघ” आगामी 19 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय घंटाघर इस्तीथ श्री पंचायती मंदिर में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाएगा। प्रात: 10 से 11 बजे हवन यज्ञ s विधिविधान से संपन्न होगा, तत्पश्चात आमंत्रित विद्वान वक्ताओं द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा। इस अवसर पर संबद्ध संस्थाओं के अध्यक्षों व अन्य गणमान्य का सम्मान भी किया जायेगा। उक्त निर्णय आज प्रगति विहार इस्तिथ सामुदायिक भवन में आयोजित ब्राह्मण समाज महासंघ की बैठक में लिया गया। महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट एवम महामंत्री शशि शर्मा ने घटक संगठनों के प्रतिनिधियों को आह्वान किया की कार्यक्रम में अधिकाधिक ब्राह्मण बंधुओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यक्रम हेतु दायित्व सुनिश्चित किए। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद मेहता व संचालन शशि शर्मा ने किया। बैठक में डा.वी.डी.शर्मा, पंडित थानेश्वर उपाध्याय, राजेंदर व्यास, राजेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, उमाशंकर शर्मा, संजय दत्ता, रूपचंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

हरिद्वार : पंचायतीराज विभाग को मिलेंगे 14 करोड़

newsadmin

देहरादून : मतदान में मतदाताओं की भागीदारी बढाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें: झरना कमठान

newsadmin

समितियां को घाटे से उबारने के लिए अधिकारी बनाए माइक्रो प्रॉफिट प्लान

newsadmin

Leave a Comment