उत्तराखण्ड

बुद्ध पूर्णिमा पर उमड़ा, श्रद्धालुओं का सैलाब  

हरिद्वार(आरएनएस)।  बुद्ध पूर्णिमा पर गुरुवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। हरकी पैड़ी पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर में हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट श्रद्धालुओं से भरे रहे। शाम को हरकी पैड़ी गंगा आरती में भी भीड़ नजर आई। बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के जत्थे गुरुवार शाम से ही आने लगे थे। शुक्रवार को स्नान का शुभ मुहूर्त दोपहर 11 बजे तक था। इस बीच बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के अलावा श्रद्धालु पितरों का पिंडदान करने पहुंचे। हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, कुशाव्रर्त घाट, मालवीय घाट और शिव घाटों पर विधि-विधान से पिंडदान हुए। नाई घाट पर बच्चों का मुंडन संस्कार करवाने वालों की काफी भीड़ रही।

Related posts

नैटवाड़ सांकरी जखोल मोटर मार्ग के सुदृढीकरण कार्य को संस्तुति मिलने पर पुरोला विधायक ने जताया सीएम का आभार

newsadmin

डिलीवरी के बाद बच्चे के लिए क्यों नहीं बन पाता है दूध? जानें क्या हैं इसके कारण

newsadmin

वनकर्मियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

newsadmin

Leave a Comment