उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड करिअर कर्नाटक गुजरात छत्तीसगढ़ दिल्ली पश्चिम बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राज्य राष्ट्रीय विदेश शिक्षा हरियाणा हैदराबाद

बारिश में भीग भी जाएं तो भी खराब नहीं होगा मेकअप, जानिए मानसून के स्मार्ट मेकअप टिप्स

मानसून का मौसम आते ही महिलाओं को सबसे बड़ी चिंता होती है मेकअप की. खासकर अगर आप कॉलेड गोइंग है, वर्किंग वुमेन हैं या फिर किसी खास पार्टी फंक्शन के लिए तैयार होने वाली हैं तो मेकअप करने से पहले आपका बारिश के मिजाज़ को समझना पड़ता है. लेकिन अब हम आपको ऐसे स्मार्ट मेकअप टिप्स देने जा रहे हैं जो बारिश में भीग जाने पर भी खराब नहीं होगा. यानि आप अगर बारिश में नहा भी लें तो भी ये मेकअप फैलेगा नहीं. तो आइए जानते हैं

मानसून में मेकअप करने के ये स्मार्ट टिप्स जो आपको और भी सुंदर बना देंगे

– मानसून के मौसम में मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं ऐसा करेंगी तो आपका मेकअप बारिश के दिनों में ज्यादा देर तक स्टे करेगा.
– फाउंडेशन लगाने से बचना नहीं है. कुछ लोग बारिशों में फाउंडेशन ना लगाने की सलाह भी देते हैं लेकिन आपको वॉटर प्रूफ या फिर जेल मिक्स करते फाउंडेशन को लाइट बनाकर फिर उसे स्किन पर अप्लाई करना चाहिए. ऐसा करने से आपका फाउंडेशन दिनभर चेहरे पर स्टे करेगा और बारिश की बूंदो से खराब भी नहीं होगा.

बारिशों के दिनों में सिर्फ वॉटरप्रूफ आईलाइनर की ही इस्तेमाल करें. तेज बारिश में भी ये आपकी आंखों की खूबसूरती खराब नहीं होने देगा

– आईशैडो लगाना अगर आपको पसंद हैं तो मानसून में वाइब्रेंट कलर का चुनाव करें बस एक बात का ख्याल रखें की आईशैडो भी वॉटरप्रूफ ही होना चाहिए
– मस्कारा अगर वॉटर प्रूफ लगा रही हैं तो टेंशन की बात नहीं है लेकिन वॉटर प्रूफ मस्कारा नहीं है तो आप इसे मेकअप करते समय अवॉयड भी कर सकती हैं.
– लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है. लेकिन बारिश में लिपस्टिक फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है ऐसे में आपको सिर्फ मैट लिपस्टिक ही लगानी चाहिए. ग्लोसी या क्रीम लिपस्टिक गलती से भी ना लगाएं.
– अपने  पास हमेशा ब्लोटिंग पेपर रखें. अगर बारिश की बूंदे आपके चेहरे पर पड़ी हैं तो आप किसी तौलिये या कपड़े से उसे ना पौंछे इससे मेकअप खराब हो जाता है. मेकअप पर ऊपर से पानी पड़ जाए या स्किन का एक्सेस ऑयल निकले उसे हमेशा ब्लोटिंग पेपर से ही साफ करना चाहिए
– सारा दिन मेकअप को फ्रेश लुक देने के लिए सबसे लास्ट में सेटिंग स्प्रे जरूर अप्लाई करें. इससे आपका मेकअप बारिश की बूंदों से फैलेगा नहीं. एक तरीक से ये सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप की कोटिंग कर देता है.
तो बारिश के मौसम में अगर इन बातों का ख्याल रखेंगी को आपकी स्किन का ग्लो हमेशा बना रहेगा. जो लड़कियां या महिलाएं बारिश में मेकअप करने से डरती हैं उन्हें इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए. अगर आप मानसून में मेकअप करते समय इन बातों का ख्याल रखेंगी तो आपका मेकअप कभी खराब नहीं होगा.
इसी तरह की और स्टोरी पढऩे के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए

Related posts

गोपेश्वर में आयोजित ट्राइल के अंतिम दिन 51 बालक व 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया

newsadmin

प्रधान संगठन ने लगाई देहरादून एसएसपी से न्याय की गुहार, थप्पड़मार दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

newsadmin

देहरादून : गेस्ट हाउस में ले जाकर किया नाबालिग से दुष्कर्म, केस दर्ज

newsadmin

Leave a Comment