उत्तराखण्ड

बागेश्वर : विहिप ने नगर में निकाली बाइक रैली

बागेश्वर। विश्व हिदू परिषद ने स्थापना दिवस पर शहर में बाइक रैली निकाली। वह भागीरथी से नुमाइशखेत, त्यूनरा, बिलौना, तहसील, स्टेशन, पिंडारी रोड तक गए। जिलाध्यक्ष कैलाश गढ़िया ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विहिंप की स्थापना हुई थी। जिलाध्यक्ष गढ़िया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सदाशिव गोलवलकर केशवराम, काशीराम शास्त्री, स्वामी चिन्मयानंद ने की थी। संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। बताया कि देशभर में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय संचालित हैं। संगठन का उद्देश्य भारत को हिंदू संगठन बनाना है। बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, दुर्गा वाहिनी कई नामों से संगठन का जनाधार बढ़ रहा है। हिदू हित में कार्य करने को विहिंप तत्पर रहेगा। समापन के बाद गोलू मंदिर बिलौना में खीर का प्रसाद वितरित किया गया। प्रांत प्रमुख धर्म प्रसाद, शेर सिंह मलड़ा, पूरन रावत, विजय परिहार, दीपक गस्याल, गौरव, दीपक गढ़िया, राहुल साह आदि उपस्थित थे।

Related posts

जमीन फर्जीवाड़े के केस में फरार दस हजार इनामी गिरफ्तार

newsadmin

एक युद्ध नशे के विरुद्ध हुआ मैराथन का आयोजन

newsadmin

वरिष्ठता के आधार पर होगी फार्मासिस्ट और टैक्नीशियन भर्ती – 2024 में भरे जाएंगे स्वास्थ्य कर्मियों के 10 हजार पद, स्वास्थ्य विभाग में

newsadmin

Leave a Comment