मनोरंजन

प्रेरणात्मक अनुरोध – संगम त्रिपाठी

neerajtimesh.com- प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य कर रही है संस्था से देश के कोने कोने से हिंदी मनीषी साहित्यकार समाजसेवी कवि साहित्यकार एवं पत्रकार स्वेच्छा से जुड़े हैं हमारा उद्देश्य हिंदी का प्रचार प्रसार व हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान को निरंतर जारी रख कर गांधीवादी तरीके से अपनी बात जन-जन व सरकार तक पहुंचाना है जिसमें आपका प्रेरणादायक सहयोग मार्गदर्शन हमें संबल प्रदान करेगा।

आशा है आप हिंदी प्रचार प्रसार में हमें सहयोग प्रदान करेंगे आप इस अभियान से जुड़े तो हमें संबल प्रदान होगा।..प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा को सारे देश से सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है आप भी इस कड़ी में जुड़कर राष्ट्रीय यज्ञ में सहभागिता सुनिश्चित करें।

सिर्फ कलम चलाकर राह दिखाना काम है मेरा,

साथ आपका मिल जाए तो  हो जाए नया सवेरा।

-कवि संगम त्रिपाठी, संस्थापक प्रेरणा साहित्य संस्था, संपर्क सूत्र -940785490

Related posts

उसे पा लूँ – स्वर्ण लता, कोई भाता नहीं है – स्वर्णलता

admin

शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को मिला वीणा सम्मान- 2022 – संगम त्रिपाठी

admin

विवेक अग्निहोत्री ने कपिल को चतुर और टीआरपी बटोरने वाला बताया

admin

Leave a Comment