रुद्रपुर(आरएनएस)। प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय इंटर कालेज शांतिपुरी में चल रहा धरना-प्रदर्शन शिक्षक दिवस पर भी जारी रहा। शिक्षकों ने न केवल पठन-पाठन बंद रखा, बल्कि शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की ओर से मिलने वाले उपहार को भी लेने से साफ इनकार कर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में जनपद कार्यकारिणी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। जिला मंत्री अनंत कुमार चौहान ने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों के हित में सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो प्रदेश का शिक्षक समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। यहां शाखा अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, अनंत चौहान (जिला मंत्री), पीएन सिंह, एनपी सिंह, डॉ. बीसी भट्ट, रानी बसेड़ा, रेनू बिष्ट, एनबी जोशी, उमेश पांडे, फकीर चंद, गोविंद लाल आगरी, भरत सिंह आदि रहे।