उत्तराखण्ड

प्रदेश की सेपक टकरा सीनियर पुरुष टीम का चयन

रुद्रपुर। सेपक टकरा संगठन उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित चयन प्रतियोगिता में प्रदेश की सेपक टकरा सीनियर पुरुष टीम का चयन किया गया।
रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। सेपक टकरा संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि चयनित टीम गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में विशेष प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रतिभाग करेगी। चयन समिति में शामिल राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम की प्रशिक्षका प्रगति दुम्का, गौरव जोशी, किरण मौर्य, दिव्या गोस्वामी ने 10 सदस्यीय प्रदेश की सेपक टकरा टीम का चयन किया। टीम में लोकेश शाह, आशीष सिंह, मंगल सिंह, गौरव बिनवाल, तेजस्वी कुमार, राहुल जोशी, जतिन सिंह बसेड़ा, राजेश कुमार, नवनीत डसीला एवं संजय शाह को शामिल किया गया। चयन प्रतियोगिता में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

Related posts

स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग पर अब चालान के बजाय सीधे दर्ज होगा मुकदमा, नई एसओपी तैयार

newsadmin

उत्तराखण्ड : प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए चमोली किया गया मॉक अभ्यास

newsadmin

शांतिकुंज में दो दिवसीय शिक्षक गरिमा शिविर का समापन 

newsadmin

Leave a Comment