उत्तराखण्ड क्राइम

प्रतिबंधित दवा बेचने पर एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

रुड़की(आरएनएस)।  ड्रग विभाग की छापामारी के दौरान प्रतिबंधित दवाई बरामद होने पर दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। मेडिकल स्टोर संचालक फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। मंगलौर के मोहल्ला किला में आलम मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई बेचने की शिकायत मिलने पर शनिवार देर शाम को ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापा मारा था। मौके से एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया था। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें आलम मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई बेचने की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर की ऊपरी मंजिल से उन्हें ऑर्थोडेक्स के 78 इंजेक्शन, मीड़ाजोलाम के 22 इंजेक्शन, क्लारडियापोक्साईड टाइफ्लूओपराजिन की 3365 टेबलेट व ट्रामोजेल हाईड्रोक्साईड परेसिटामोल की 39 टेबलेट बरामद हुई थी, जिन्हें कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। मौके से फरहान नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि मेडिकल स्टोर संचालक नूर आलम निवासी मोहल्ला किला फरार होने में कामयाब हो गया था। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नूर आलम व फरहान निवासी मोहल्ला किला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी फरहान को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। फरार आरोपी नूर आलम की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related posts

एक तरफ समलैंगिक विवाह का समर्थन प्रगतिशील दिखने का एक आसान रास्ता है, वहीं इसका विरोध एक मजहबी सोच वाले समाज में परंपरावादी खेमों के बीच अपना नैतिक भाव बढ़ाने का जरिया साबित होता है।

newsadmin

मनोरंजन : फिल्म कुशी के ट्रेलर हुआ रिलीज, विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की केमिस्ट्री ने जीता दिल

newsadmin

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 99 वां संस्करण सुना

newsadmin

Leave a Comment