उत्तराखण्ड क्राइम

पौड़ी में मां के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास

पौड़ी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत ने मां की हत्या के दोषी बेटे को आजीवन कारावास की सजा और 50 हजार का जुर्माना लगाया है। इस मामले में अदालत ने बीते शुक्रवार को आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। इस मामले में दूसरे बेटे ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामला पौड़ी थानाक्षेत्र के पाबौ चौकी का है। जिला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया कि पाबौ चौकी क्षेत्र के सिमखेत गांव के अजय कुमार ने तहरीर दी कि उनके भाई विकास ने 19 मार्च 2019 को अपनी मां और मेरे पर जानलेवा हमला किया। मां के सिर पर पत्थर मारा और घायल किया। साथ ही चाकू से भी वार किया और मां की कमर पर चोट आ गई। जिस पर उन्हें पौड़ी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया और अगले दिन उनकी मां कमला देवी की मौत एम्स ऋषिकेश में हो गई। 21 मार्च 2019 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले की विवेचना के दौरान अलग-अलग आरोप पत्र अदालत में दाखिल किए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष नैथानी की अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी बेटे विकास पुत्र स्व. यशपाल सिंह को मां का हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 50 हजार का जुर्माना लगाया है। अभियोजन की ओर से इस मामले में 21 गवाह प्रस्तुत किए गए।

Related posts

वीर बाल दिवस समरसता व सामाजिक एकता का प्रेरणापूंज है : राज्यपाल  

newsadmin

मुख्य विकास अधिकारी कमठान ने  की वीसी माध्यम से स्वीप के तहत गतिमान कार्यक्रमों की समीक्षा  

newsadmin

गर्भवती को अस्पताल ला रही एंबुलेंस मकान की छत पर पलटी

newsadmin

Leave a Comment