उत्तराखण्ड

पुरानी पेंशन बहाली को सड़कों पर उतरे अधिकारी-कर्मचारी

नई टिहरी(आरएनएस)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा देवप्रयाग ब्लॉक ने प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली निकाली। पुरानी पेशन लागू करने को लेकर ब्लॉकभर के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकों ने नई पेंशन की प्रतियां भी गंगा में प्रवाहित करने के साथ ही राज्य व केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। रविवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा संगठन ने देवप्रयाग में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। मोर्चा से जुड़े लोगों ने मोदी सरकार पुरानी पेंशन बहाल करो, बुढ़ापे का सहारा पेंशन हक है हमारा, हमारा मिशन पुरानी पेंशन के नारे लगाते हुए और तख्तियां हाथों में लिए प्रदर्शन किया। तहसील मुख्यालय से नगरभर में रैली निकालते लोग संगम स्थल तक पहुंचे और यहां सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। मोर्चा ने पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल न किये जाने पर आने वाले लोकसभा व निकाय चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी। उन्होंने नई पेंशन योजना की खामियों को गिनाते इसको पूरी तरह कर्मचारियों के अनहित में बताया गया। प्रदर्शन में मोर्चा संरक्षक बृजेश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चन्द, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मियां , महिला उपाध्यक्ष रजनी बिष्ट, सचिव विजय आर्य, पूरणानंद बंगवाल, सतीश बलूनी, धनवीर चन्द रमोला, सोमनाथ टोडरिया, किरण पुंडीर, सुनीता चंद, डॉ. शशि मोहन रावत, शीतल डुकलान, पूर्णानन्द बंगवाल, देवेंद्र कठैत, जयदीप रावत, सीताराम पोखरियाल, हिमांशु जगूड़ी, शिखा मेहता, हिमानी भट्ट, हरीश डंगवाल, पूनम चौहान, धीरज, भुवनेश पाल आदि शामिल रहे।

Related posts

नरेंद्रनगर में आज से शुरू होगी तीसरी जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक

newsadmin

बदरीनाथ एनएच के किनारे चलाया बृहद वृक्षारोपण अभियान

newsadmin

जंगलों की फायर लाइनों को साफ करने को केंद्र सरकार को भेजा  लेकर प्रस्ताव

newsadmin

Leave a Comment