उत्तराखण्ड

परिवहन विभाग में हुआ बड़ा घोटाला : टाटा मैजिक 4 पहिये छोटी गाड़ी को मिनी बस, ओमनी बस बनाकर स्टेज कैरिज का परमिट दिया ,आरटीआई स्पेशलिस्ट विजय वर्धन डंडरियाल

देहरादून। 24सितंबर। सिटी बस अध्यक्ष व आरटीआई स्पेशलिस्ट विजय वर्धन डंडरियाल ने बीते रोज आर टी आई से खुलासा करते हुए कहा कि संयुक्त परिवहन आयुक्त एवं आरटीओ (प्रशासन) ने शासन के आदेश की गलत व्याख्या कर टाटा मैजिक वाहनों को नगर बस वाहनों की श्रेणी में रखकर (सिटी बसों) की तरह टैक्स को माफ किया गया है जबकि शासन की अधिसूचना में स्पष्ट है की नगर निकाय / नगर निगम / नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) की सीमा के भीतर अनन्य (एकमात्र) रूप से नगर बस सेवा के रूप में संचालित मंजिली गाड़ियों को सारणी के मोटर वाहन कर (टैक्स) से पूर्णता छूट होगी लेकिन परिवहन अधिकारियों द्वारा 10 सीटर टाटा मैजिक 4 पहिये छोटी गाड़ी को मिनी बस, ओमनी बस बनाकर नगर बसों की श्रेणी में रखकर स्टेज कैरिज का परमिट दिया गया है जैसे की नगर बस (सिटी बसों) को स्टेज कैरिज का परमिट दिया जाता है। लेकिन इन छोटी टाटा मैजिक गाड़ी में सिटी बसों की तरह, ना तो ड्राइवर का केबिन है, ना ही कंडक्टर है, ना ही कंडक्टर के बैठने के लिए या खड़े होकर टिकट काटने के लिए कोई स्थान है, ना ही कोई इमरजेंसी दरवाजा है, ना ही सिटी बस की तरह 6 फिट ऊँचे और 2 फिट चौड़े दरवाजे है, ना ही ड्राइवर की तरफ सभी सीटों की सीधे (मुंह) है और साथ- साथ अन्य कई खामियां हैं लेकिन फिर भी इन अधिकारियों द्वारा टाटा मैजिक को मिनी बस, (ओमनी बस ) कहकर सिटी बस की श्रेणी में रखा गया है। जबकि नगर बस सेवा का संचालन एक मॉडल कार्ययोजना योजना के अंतर्गत 1997 में देहरादून शहर में शुरू किया गया था। और उसमें मिनी बस 24 सीटर, 35 सीटर और 54 सीटर बसों को चलाने का प्रावधान रखा गया इसमें रंगरोगन, बनावट, डिजाइन का भी प्रावधान रखा गया लेकिन परिवहन अधिकारियों द्वारा नगर बस सेवा के प्रारूप को समाप्त कर अपनी ही एक नई छोटी गाड़ी टाटा मैजिक को नगर बस सेवा के रूप में चलाने की रूपरेखा तैयार कर संचालन की अनुमति देकर संचालन भी करा दिया गया है। इस तरह का यह नियम विरुद्ध कार्य भ्रष्टाचार का घोतक है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को साक्ष्यों के साथ पत्र लिखकर इन अधिकारियों के खिलाफ सक्षम ऐजेंसी से जांच की मांग की गई है।

Related posts

अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

newsadmin

सूबे में बनेंगे 232 पीएम-श्री स्कूल, प्रथम चरण में केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किये 142 विद्यालय

newsadmin

मुख्यमंत्री ने की गढ़वाल लोकसभा की सभी विधानसभाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा

newsadmin

Leave a Comment