विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ढकरानी निवासी एक महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिजवाना निवासी वार्ड नंबर चार ढकरानी विकासनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी कुछ समय पहले मुंतजीर पुत्र अब्बास निवासी मोहिनुद्दीनपुर कासीमपुर मिर्जापुर जिला सहारनपुर यूपी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा। यही नहीं आरोपी गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। बताया कि मामला पुलिस हेल्पलाइन तक भी गया। लेकिन पति दहेज की मांग करता रहा और दहेज न देने तक ससुराल नहीं आने को कहा। बताया कि आरोपी ने एक दिन उसके साथ फिर से मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से हमेशा के लिए निकाल दिया है। जिसके बाद से वह मायके में रह रही है। कहा कि आरोपी पति ने उसके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कहा कि जांच के बाद जो भी साक्ष्य व तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
previous post