उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड कर्नाटक गुजरात छत्तीसगढ़ झारखंड दिल्ली पश्चिम बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजनीतिक राजस्थान राज्य राष्ट्रीय विदेश सेहत हरियाणा हैदराबाद

नेल पॉलिश को सुखाने में नहीं लगेगा अधिक समय, आजमाएं ये 5 तरीके

Parvatsankalp,15,04,2023

यदि आप अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाना पसंद करती हैं, लेकिन इसके सूखने का इंतजार करना परेशानी का कारण बनता है। वैसे तो इसके लिए आजकल बाजार में मेल पॉलिश ड्रायर जैसे उपकरण मौजूद हैं, लेकिन अगर आप इनमें निवेश नहीं करना चाहती हैं तो घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खे या ट्रिक्स आजमा सकती हैं। आइए आज हम आपको नेल पॉलिश को जल्दी सुखाने के लिए 5 आसान और प्रभावी तरीके बताते हैं।

ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने से पहले एक कटोरे में ठंडा पानी भर लें और उसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर एक तरफ रख दें। अब नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के बाद हाथों को ठंडे पानी में 2-3 मिनट तक डुबोकर रखें। जब आप अपने हाथों को कटोरे से निकालेंगे तो आप देखेंगे कि आपके नाखूनों की सतह पर पानी बह रहा है। यह एक स्पष्ट संकेत है कि नेल पॉलिश पूरी तरह से सूख चुकी है।

ब्लो ड्रायर आएगा काम

सबसे पहले अपने हेयर ड्रायर को कूल-सेटिंग पर सेट करें। इसके बाद एक बार जब आप अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा लें तो ड्रायर को अपने नाखूनों के चारों ओर 2 से 3 मिनट के लिए गोलाकार गति में घुमाएं। बहुत अधिक बल का प्रयोग न करें या इसे अपने नाखूनों के बहुत करीब न पकड़ें क्योंकि इससे नेल पॉलिश खराब हो सकती है। हर महिला के पास ये नेल पॉलिश शेड्स का जरूर चयन करना चाहिए।

कुकिंग ऑयल या हेयरस्प्रे भी है प्रभावी

कुकिंग ऑयल का एक छिडक़ाव नेल पॉलिश सुखाने के समय में कटौती करने का एक शानदार तरीका है। लाभ के लिए अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाएं और 2-3 मिनट रूककर इस पर कुकिंग ऑयल छिडक़ें। कुछ मिनट प्रतीक्षा करें और अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें। वैकल्पिक रूप से, आप हेयरस्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर इन 5 तरीकों से हेयरस्प्रे बनाएं।

ड्राय स्प्रे और ड्रॉपर है कारगर

यह भी नेल पॉलिश सुखाने का आसान तरीका है। नेल पॉलिश सुखाने वाले स्प्रे या बूंदों का उपयोग न केवल नेल पॉलिश को तेजी से सुखाने में मदद करते हैं बल्कि आपके नाखूनों को सुपर शाइनी भी बनाते हैं। ये उत्पाद आपके क्यूटिकल्स के आसपास की त्वचा को पोषण देने और कंडीशन भी करते हैं। स्वस्थ नाखूनों के लिए हॉट ऑयल मैनीक्योर का चयन करें।

नेल पॉलिश का एक कोट लगाएं

आप अपने नाखूनों पर जितने ज्यादा नेल पॉलिश का कोट लगाएंगे, इसे सुखाना उतना ही मुश्किल होगा। मोटी परतों के विपरीत अगर नेल पॉलिश का एक कोट लगाया जाए तो यह जल्दी सूख जाता है। हालांकि, इससे आपको नेल पॉलिश की सही फिनिशिंग नहीं मिल पाएगी, इसलिए नेल पॉलिश के 2-3 कोट लगाने के बाद इन पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगाना सही रहेगा।
००

Related posts

दिन में एक एक्स्ट्रा कप कॉफी भी कम कर सकती है वजन, रिसर्च में सामने आई ये जानकारी

newsadmin

राज्यपालने किया नेशनल कांफ्रेंस ऑफ एजुकेशन ऑन आकाश तत्व का शुभारंम्भ

newsadmin

सीएम धामी एवं हरिद्वार सांसद ने की डामकोठी में अधिकारियों संग विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

newsadmin

Leave a Comment