उत्तराखण्ड

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया हिमालय संरक्षण को लेकर जागरूक

चमोली(आरएनएस)।  भावी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को हिमालय के संरक्षण, धरती को प्लास्टिक मुक्त रखने और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।महाविद्यालय गोपेश्वर में स्व वित पोषित बीएड की छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग ग्रुपों के माध्यम से रचनात्मक कार्यों के लिए समाज से अपील की। विभागाध्यक्ष डॉ आरके यादव, डॉ. समीक्षा, डॉ. रुपिन, डॉ. बबीता ने हिमालय के संरक्षण में सबकी भूमिका और इसके लिए साधना की तरह सहयोग की अपील की। प्लास्टिक मुक्त धरती का संकल्प के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिये अपील की गई। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों और पर्यटकों से अनुरोध किया गया कि वे प्लास्टिक और पालीथीन को साथ लेकर बिलकुल नहीं आए। बीएड की प्रवक्ता डॉ रुपिन ने कहा बीएड की छात्रा छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

Related posts

ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे डीएम , सेल्समेन ने ओवर रेट पर थमाई बोतल ,डीएम बंसल के निर्देश पर जनपद में मदिरा की दुकान में ओवर रेटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

newsadmin

चमोली : भूकंप की मॉकड्रिल में समझाए बचाव के टिप्स  

newsadmin

कांग्रेस ने जोशीमठ में खोला चुनावी कार्यालय  

newsadmin

Leave a Comment