Uncategorized

नि:शुल्क सैनेटरी पैड उपलब्ध कराएगी महिला कांग्रेस : अल्का लांबा  

देहरादून(आरएनएस)।  महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा है कि महिला कांग्रेस जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क 10 सैनेटरी पैड उपलब्ध कराएगी। साथ ही सैनेटरी पैड निर्माण के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गुरुवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में अल्का लांबा ने कहा कि भाजपा सरकारों में महिला अपराध बढ़े हैं, महिला पहलवानों का आंदोलन और उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड इसके उदाहरण हैं। इन मुद्दों को उठाने के लिए महिला कांग्रेस देशभर में नारी न्याय यात्रा आयोजित कर रही है, जिसमें प्रत्येक पीड़ित महिला तक पहुंच कर, उसकी हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए पार्टी ने डोनेट फॉर न्याय मुहिम के तहत लोगों से फंड जुटाना भी प्रारंभ कर दिया है, इस फंड का इस्तेमाल महिलाओं को कानूनी सहायता देने, इलाज का खर्च उठाने और उन्हे आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किया जाएगा। इसी क्रम में पार्टी महिला समूहों को सैनेटरी पैड बनाने के लिए प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराएगी। साथ ही इन पैड को जरूरत मंद महिलाओं को निशुल्क दिया जाएगा। अल्का लांबा ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार में आती है तो संसद विधानसभा में महिला आरक्षण इसी वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों से लागू कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि महिला कांग्रेस, पार्टी नेतृत्व से पचास प्रतिशत टिकट महिलाओं को देनी की पैरवी करेगा, इसमें गढ़वाल सीट पर ज्योति रौतेला का नाम शामिल है।
चुनाव आयोग नहीं दे रहा मिलने का समय
अल्का लांबा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी चिंताओं का लेकर चुनाव आयोग से मिलना चाहता है, लेकिन आयोग बीते पांच महीने से पार्टी प्रतिनिधिमंडल को समय नहीं दे रहा है। इससे साफ है कि आयोग किसी के दवाब में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूछताछ ईडी पूछताछ के नाम पर प्रचार से रोकना चाहती है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला भी उपस्थित हुईं।

Related posts

फोटोशूट के लिए बोल्ड हुईं महादेव फेम पूजा बनर्जी, जमीन पर बैठ दिए ऐसे-ऐसे पोज

newsadmin

उत्तराखंड सब एरिया ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को नवाजा

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने की जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी

newsadmin

Leave a Comment