अल्मोड़ा(आरएनएस)। नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के फरार आरोपी आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी और कई जगह दबिश भी दी गई, मगर वह पुलिस गिरफ्त में आने से बचता रहा। आखिरकार पुलिस उसे हल्द्वानी से दबोचकर ले आई। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मामला लमगड़ा थाना क्षेत्र का है। लमगड़ा थानांतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने बीती 21 जून को अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म होने के संबंध में तहरीर दी और आरोपी मनोज सिंह नेगी के विरुद्ध धारा 376 भादवि व 5जे (II)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम खोजबीन शुरू की। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने फोन का प्रयोग करना भी बंद कर दिया। पुलिस ने हर संभावित स्थान पर उसे तलाशा और दबिश दी, मगर वह बचता रहा। लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए आखिर पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया और आरोपी मनोज सिंह नेगी पुत्र जमन सिंह, निवासी चौकुना, लमगड़ा अल्मोड़ा को बरेली रोड हल्द्वानी से दबोच लिया। उसके गिरफ्तार कर ले आई और पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल राठी, हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत बोरा व नरेंद्र यादव शामिल रहे।