हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निगम में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर औजारों और यंत्रों की पूजा की गई। नगर निगम में नगर आयुक्त वरुण चौधरी की उपस्थिति में हवन, पूजा-अर्चना की गई। नगर आयुक्त ने श्रद्धा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन किया। उन्होंने पूजन के बाद कर्मचारियों और शहरवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नव-निर्माण और नव-सृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करते हैं। पूजा-अर्चना के बाद कर्मचारियों ने भंडारे का आयोजन किया।