उत्तराखण्ड

दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन, शारदा स्कूल रहा प्रथम स्थान पर

अल्मोड़ा। प्लस एपरोच फाउंडेशन द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में वर्णिका डालाकोटी पहले, वंशिका अधिकारी दूसरे और निधि चौधरी तीसरे स्थान पर रही। अंडर 11 बालिका वर्ग में मैत्रिया पांडेय, अंडर 9 बालिका वर्ग में आरवी बर्थवाल, अंडर 11  बालक वर्ग में जागृत कांडपाल, अंडर 9 वर्ग में प्रांजल जुयाल अव्वल रहे। ओपन कैटेगरी में शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका भोज ओवरऑल चैंपियन बनी, दूसरे स्थान में आर्मी पब्लिक स्कूल के गौरव रजवार, शारदा पब्लिक स्कूल के सौम्य पटियाल तीसरे स्थान में और करन गोस्वामी चतुर्थ स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्लस एपरोच फाउंडेशन के मेंटर और गेल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आशुतोष कर्नाटक ने बच्चों को पुरस्कृत किया और अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एडवोकेट शेखर लखचौरा, सतीश, हरीश कनवाल, दीपांकर कार्की, शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा, प्रतियोगिता के आयोजक मनोज सनवाल, हर्षवर्धन पांडे, चीफ आर्बिटर मुकेश जोशी, संतोष कुमार, आर्मी पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब को दिखाई हरी झंडी  

newsadmin

2025 में जब उत्तराखण्ड राज्य अपनी स्थापना का रजत जंयती वर्ष मनायेगा : मुख्यमंत्री

newsadmin

देहरादून :मुख्यमंत्री धामी ने किया टपकेश्वर महादेव की शोभा यात्रा में प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment