उत्तराखण्ड

दो घरों में लाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार  


रुद्रपुर(आरएनएस)। रिटायर पुलिस कर्मी समते दो घरों में लाखों की चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को पंतनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है। सोमवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हरकराना पंतनगर निवासी रिटायर पुलिस कर्मी रमेश सिंह बिष्ट और ललित मोहन शाह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 27 अगस्त की रात चोर ने उनके घर में घुसकर जेवरात समेत नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। सोमवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी होगपुर थाना गदरपुर निवासी मौ़ हुसैन को पंतनगर नगला बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के जेवरात और नौ हजार की नकदी समेत कुल 5.20 लाख का सामान बरामद किया गया है। आरोपी ने बताया कि वह जवाहर नगर में की गई चोरी के छुपाए सामान को ले जाकर बेचने की फिराक में था। बरामदगी माल के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना पंतनगर में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

Related posts

25 लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान करने का संकल्प लिया

newsadmin

धर्मपुर विधायक  ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट  

newsadmin

उत्तराखण्ड देवभूमि एवं वीरों की भूमि है, बलिदानियों की भूमि है : मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment