उत्तराखण्ड क्राइम

देहरादून : शराब पिलाकर दुष्कर्म के बाद की महिला हत्या

देहरादून। शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। महिला का शव सोमवार तड़के न्यू कैंट रोड पर सर्वे ऑफ इंडिया के सामने मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के आवास के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की। हत्यारोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पास के मॉल और सुलभ शौचालय में काम करता है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली। बताया गया कि सर्वे ऑफ इंडिया गेट में सामने सड़क के दूसरी ओर रखे कूड़ेदान में महिला का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। चेहरे और सिर पर चोट का भी निशान था। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली और डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची। शव को दून अस्पताल भिजवाया गया। वहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की। मगर, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। सीओ डालनवाला अभिनय चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सुबह करीब तीन बजे एक युवक शव को खींचकर लाकर कूड़ादान के पास कबाड़ में डालता दिखाई दिया। ध्यान से देखा गया तो सर्वे ऑफ इंडिया के पास बने सुलभ शौचालय का कर्मचारी प्रतीत हुआ। वह शौचालय के पास ही एक टीन शेड में रहता था। पुलिस उसके टीन शेड में पहुंची। इस दौरान वहां खून के निशान मिले। वहीं मौके पर शौचालय में काम करने वाला राजेश कुमार (36) पुत्र मुन्नू निवासी बाडीघाट, राजपुर मौजूद था। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सख्ती के पूछताछ की गई। इस दौरान उसने हत्या करने की जानकारी दी।

Related posts

कहीं आप पर भारी ना पड़ जाए ओवरस्लीपिंग की आदत, जानें इसके नुकसान

newsadmin

सीएस रतूड़ी ने दिए  राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन

newsadmin

सूबे में कृमि संक्रमण में भारी गिरावट दर्ज: डॉ. धन सिंह रावत

newsadmin

Leave a Comment